Friday, 11 October 2024

निर्गुण सर्गुण सब ठहरावे, ताके आगे भेद न पावे

कबीर, अजब नगर पुरुष यक रहेऊ,
ताकर भैद न काहू लहेऊ।
निर्गुण सर्गुण सब ठहरावे
ताके आगे भेद न पावे।।

सर्गुण निर्गुण दोनों से न्यारा,
जानेगा कोई जाननहारा।
कहे कबीर जानेगा सोई,
जापर दया गुरु की होई।।

No comments:

Post a Comment